सनातन प्रकाश
ऐसा कहा जाता है कि एनपीआर / एनआरसी / सीएए (NPR/NRC/CAA ) के बाद, पूरे देश की आधी से अधिक आबादी, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति की हो, अपनी नागरिकता खो देगी। क्योंकि उनके पास अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। और केवल यह एक
प्रमाण पत्र स्वीकार किया जाएगा।
दूसरों का मानना है कि यह केवल धर्म के आधार पर मुसलमानों को और जाति के आधार पर दलितों को लक्षित करेगा, हिंदुओं को छोड़कर।
लेकिन एनपीआर और एनआरसी आने से पहले ईश्वर का योजना बदल गया है। अब COVID जनगणना सबसे पहले होगी। इस वायरस का जनगणना तरीका क्या होगा, हम यह नहीं जानते। धर्म के आधार पर? जाति के आधार पर ? या किसी अन्य आधार पर ?
हम सरकार और सभी संबंधित एजेंसियों से इस बड़े अत्याचार से दूर रहने का आग्रह करते हैं।
क्योंकि जब ईश्वर का गुस्सा उत्तेजित होगा, तो कुछ भी नहीं बचेगा।
मानव इतिहास बताता है कि उत्पीड़न और अन्याय की व्यवस्था कभी अधिक समय तक नहीं रही है। ईश्वर की शक्ति हमेशा से एक-दूसरे को हटाने का काम करती रही हैं।
----------------------------
Follow Us:
Facebook: Hindi Islam
Twitter: HindiIslam1
E-Mail us to Subscribe E-Newsletter:
HindiIslamMail@gmail.com
Subscribe Our You Tube Channel
https://www.youtube.com/c/hindiislamtv
----------------------------