HindiIslam
हम हहिंदी भाषा को इस् लामी साहहत् य से समृद्ध कर रहे हैं
×

Type to start your search

सबके लिए

Found 3 Posts

मां केवल प्रेम लिखती है
मां केवल प्रेम लिखती है
06 January 2022

यह कहानी एक ऐसे शहर की है जिस की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है इस शहर का सौंदर्य अत्यंत प्रशंसनीय है इसी शहर का रहने वाला है आकाश जी हां बड़ा भोला सा व्यक्ति मगर समय की धारा और जटिल परिस्थितियों के चलते उसकी शिक्षा अधूरी रह गई थी इसी के साथ दूसरी वजह यह भी रही अकस्मात उसके पिता के निधन ने उसके देखे सारे स्वप्न धूमिल से कर दिए थे।

वह क्यों लौटा
वह क्यों लौटा
06 January 2022

रात का तीसरा पहर था मगर साहिल चाह कर भी सो नहीं पा रहा था बस बिस्तर पर करवटें बदलते हुए रह रहकर यही सोच रहा था क्या मैं भटक गया हूं? क्या मैं बदल गया हूं? आखिर मेरे अंदर यह परिवर्तन क्यों आया? किसने बदला मुझको? क्या क्या स्कूल ने क्या संगत ने या उन दोस्तों ने जो खुद अंधकार में लीन है किसने आखिर किसने? परंतु आप वापसी का रास्ता मेरे पास बचा मैं तो जीवन की प्रकाश में धारा में खोकर इतना दूर निकल चुका हूं अब वापस कैसे लौटे?

बेगर्ज़ मोहबत
बेगर्ज़ मोहबत
24 January 2022

पहले मकान कच्चे हुआ करते थे मगर उन में रहने वाले सच्चे हुआ करते थे आज मकान पक्के हैं मगर उन में रहने वालों के दिल कच्चे हैं उन में अपनापन प्यार की कमी सी है |