HindiIslam
हम हहिंदी भाषा को इस्लामी साहहत्य से समृद् ध कर रहे हैं
×

Type to start your search

बच्चों के लिए

Found 3 Posts

 रहम दिल अमीन
 रहम दिल अमीन
06 January 2022
Views: 81

किसी गाँव मे एक लड़का रहता था । जिस का नाम अमीन था । एक दिन अमीन का दिल हुआ के क्यूँ न नदी के किनारे घूमने चला जाए बस यही सोच कर वो नदी किनारे पहुंचा अचानक उस की निगाह नदी किनारे रेत पर पड़ी उस ने देखा के रेत पर पड़ी एक नन्ही मछली रो रही है |

वो क्यूँ रोई
वो क्यूँ रोई
06 January 2022
Views: 106

किसी बगीचे में रंग -बिरंगे फूलों के बहुत फूलों दरख्त थे उन में लाल और सफ़ेद गुलाब के पौधे भी थे लाल गुलाब का नाम मुन्नू था और सफ़ेद गुलाब का नाम चुन्नू था ,जानते हैं उनकी दोस्ती पूरे बगीचे में मशहूर थी | वहीं बगीचे के कोने में बरगद का एक बहुत बड़ा पेड़ था उस पर एक कोयल रहती थी उस के नीचे वाली डाली पर चिडिया रहती थी

और मोती बोल उठा
और मोती बोल उठा
24 January 2022
Views: 88

आज बरसों बाद सूनी पड़ी हवेली में नदीम के आ जानें से चहल- पहल हुई थी । हवेली का कोना – कोना गूंज उठा था ,उधर बगीचे में परिंदों ने एक अलग ही समा बांध रखा था ,वो सब आपस में कह रहे थे अपना नन्हा दोस्त नदीम शहर से वापस लौट आया | अब बागीचे की दुगनी रौनक हो जाएगी ,के तभी मैना ने कहा ,सुनों पर उस का दिल कैसे लगेगा यहाँ हवेली में सिर्फ़ उस की माँ ही रह गई हैं